14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: आमिर खान के साथ दी ब्लॉकबस्टर मूवी, अब क्या करती हैं ‘लगान’ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह

Gracy Singh: आमिर खान और संजय दत्त के साथ सुपरहिट मूवी देने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह अब क्या कर रही हैं?

2 min read
Google source verification
Gracy Singh Birthday Interesting Facts About Lagaan Fame Actress

Gracy Singh Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शुरुआत तो धमाकेदार की मगर बाद में वो कहीं गायब हो गई हैं। ऐसी ही एक्ट्रेस का आज बर्थडे है। इन्होंने आमिर खान और संजय दत्त के साथ सुपरहिट मूवी दी मगर लंबे अरसे से वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं।

लगान से हुई फेमस

इनका नाम है ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) इन्होंने 1999 में 'हु तू तू' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उससे पहले ये 'अमानत' टीवी सीरियल में दिखाई दी थीं। ग्रेसी सिंह को घर-घर पहचान मिली 2001 में आई 'लगान' से। इसमें आमिर खान लीड रोल में थे। आशुतोष गोवारिकर ने इसे डायरेक्ट किया था और इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: इन गानों के बिना अधूरा है ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ का सेलिब्रेशन, Download करें सॉन्ग

अजय देवगन और संजय दत्त के साथ किया काम

'लगान' के बाद ग्रेसी सिंह बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ फिल्म 'गंगाजल' और संजय दत्त के साथ 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दीं। इनके बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वो इंडस्ट्री में कहीं गायब सी हो गईं। बाद में ग्रेसी सिंह ने फिर से टीवी पर वापसी की।

यह भी पढ़ें: OTT Movies: 3 Idiots जैसी हैं ये फिल्में मत करना मिस, इसमें एक सुशांत सिंह राजपूत की मूवी भी है

लोग कहते हैं संतोषी मां

एक्ट्रेस ने ‘संतोषी मां’ नाम के सीरियल में काम किया। इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली और लोग उन्हें आज भी संतोषी मां कहते दिखाई दे जाते हैं। इसके बाद इन्हें किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखा नहीं गया। फिलहाल ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर ग्रेसी सिंह अपनी फोटोज-वीडियो शेयर करती रहती हैं।