
gul-panag-satire-on-opposition-on-loksabha-election
लोकसभा 2019 के चुनावी रिजल्ट आने के बाद पूरा देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। सभी बीजेपी की इस चमत्कारिक जीत से अंचभे में हैं। एनडीनए ने कुल 542 सीटों में से करीब 340 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर्स ने भी इन परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म जगत में कुछ कलाकार बीजेपी के पक्ष में तो वहीं कुछ विपक्ष के साथ खड़े दिखाई दिए।
इसी बीच एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट करते हुए, 'यह तो विपक्ष के लिए शोक सभा बन गई है।' इस तरह गुल पनाग (Gul Panag) ने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है। इससे पहले भी एक्ट्रेस चुनावों को लेकर लगातार सक्रिय रही हैं।
हाल में गुल पनाग ने ट्वीट करते हुए ईवीएम को लेकर विपक्ष पर तंज क सा था।
Published on:
23 May 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
