
Gul Panag
नई दिल्ली: मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। किसान नेताओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से रैली करने का वादा किया गया था। लेकिन दोपहर होने तक दिल्ली की सड़कों पर हिंसा फैल गई। किसानों ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। लेकिन किसानों का एक ग्रुप लाल किला पहुंच गया और वहां धार्मिक ध्वज लगा दिया। जिसके बाद पूरे देश में इस बात का गुस्सा है। ऐसे में अब इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी बात रख रहे हैं।
एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने दिल्ली में जो भी हुआ उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सरकार पहले दिन से ही प्रोटेस्ट को खराब दिखाने के लिए इंतजार कर रही थी। इसके साथ ही, गुल पनाग ने हिंसा को अंजाम देने वालों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गुल पनाग ने ट्वीट (Gul Panag Tweet) कर लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि सरकार को वही मिला है, जो वो पहले दिन से चाहती थी! वो पूरे प्रोटेस्ट को खराब दिखाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़काने का, नीचा दिखाने का और तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शनों पर बहस करने का प्रयास हो रहा था। दुखद।'
एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि वे उन लोगों को गिरफ्तार करें और उन पर कार्रवाई करें जिन्होंने हिंसा की वारदातों को अंजाम दिया और कानून तोड़ा। हमारे पास उपद्रवियों की पहचान करने की तकनीकी क्षमता है। अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?' आपको बता दें कि गुल पनाग शुरुआत से ही किसानों का समर्थन करती आई हैं। उन्होंने किसान आंदोलन में हिस्सा भी लिया था। गुल पनाग ने किसानों की मांग को जायज ठहराया था।
Published on:
27 Jan 2021 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
