
थामे नहीं थम रही गली बॉय की रफ्तार, कमाई पहुंची 200 करोड़ पार
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' का जलवा अब भी बरकरार है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जोया अख्तर निर्देशित यह फिल्म युवाओं को काफी पंसद आ रही है। फिल्म में जहां रणवीर ने रैपर की भूमिका निभाई है वहीं अालिया-रणवीर की गर्लफ्रेंड बनी हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 'गली बॉय' ने 13 दिनों में 123.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने मंगलवार को 2.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। विदेश में 'गली बॉय' का प्रदर्शन और भी अच्छा है। विदेश में मूवी ने करीब 9 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। तरण आदर्श ने यह भी जानकारी शेयर की है कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लेवल पर 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इस कमाई के साथ ही यह मूवी निर्देशक जोया अख्तर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। तो वहीं 'पद्मावत', 'सिम्बा' और 'बाजीराव मस्तानी' के बाद 'गली बॉय' रणवीर सिंह की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Published on:
27 Feb 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
