19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कमांडो 3’ में बुरे आदमी की छवि को फिर परिभाषित करेंगे गुलशन देवय्या

गुलशन ने कहा, 'दर्शकों की उम्मीदों के अलावा, मैं उन्हें कुछ देना चाहता हूं।'

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Sep 18, 2018

Gulshan Devaiah

Gulshan Devaiah

विद्युत जामवाल अभिनीत 'कमांडो'की तीसरी फ्रेंचाइजी की तैयारी कर रहे अभिनेता गुलशन देवय्या का मानना है कि दर्शकों को हमेशा चौंकाते रहना चाहिए। 40 वर्षीय 'हंटररर' अभिनेता ने कहा, 'कमांडो 3' जैसी फ्रेंचाइजी से कुछ उम्मीदें हैं।' 'शैतान' और 'हेट स्टोरी' में नकारात्मक भूमिका निभा चुके गुलशन ने कहा, 'दर्शकों की उम्मीदों के अलावा, मैं उन्हें कुछ देना चाहता हूं।'

'कमांडो 3' में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए गुलशन ने कहा, 'इस प्रक्रिया से गुजरना और मेरे सह-कलाकारों के साथ नए रचनात्मक तरीकों की कोशिश करना मजेदार रहा। मैंने विद्युत समेत उनमें से कई लोगों के साथ काम किया है।' साथ ही उन्होंने बताया कि निर्देशक आदित्य दत्त ने उन्हें अपने तरीके से भूमिका निभाने की आजादी भी दी।

यह भी पढ़ें: 57 साल के डायरेक्टर ने मंच पर गर्लफ्रेंड को इस अंदाज में किया प्रपोज, इमोशनल हो गए सभी, वीडियो वायरल

एक्शन-पैक फिल्म उपयुक्त प्रोजेक्ट:
अभिनेता का कहना है कि एक्शन पैक फिल्म उनके लिए उपयुक्त प्रोजेक्ट है। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा अपनी भूमिकाओं और पात्रों को विविधता दी है। मैं एक बुरे आदमी की आधुनिक व रचनात्मक व्याख्या करने की कोशिश कर रहा हूं। निर्माताओं ने कोई प्रतिबंध नहीं थोपा और उन्होंने मुझे रचनात्मक तरीके से चरित्र को ढालने की स्वतंत्रता दी। मैंने शोध किए और पिछले दो महीनों से फिल्म के लिए तैयारी कर रहा हूं। अब उन विचारों को आजमाने का समय है और देखते है कि फिल्म के लिए सबसे अच्छा क्या रहता है।'

विद्युत के साथ पहली बार:
गुलशन ने कहा, 'मैं विद्युत समेत कई सह-कलाकारों के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। हम एक टीम के रूप में इसे आगे ले जा रहे हैं। हम कमर्शियल अपील के साथ वर्तमान समय के आधार पर एक नई तरह की कहानी पर काम कर रहे हैं।' गुलशन ने विद्युत की और उनके काम की प्रशंसा भी की। बता दें कि गुलशन ने वर्ष 2011 में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग