25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हरकत के चलते श्रीदेवी ने जब Badman को मार दिया था धक्का, एक्टर पर सवार हो गया था ‘पागलपन’

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जिनको Badman कहा जाता है गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज हम आपको गुलशन ग्रोवर और श्रीदेवी से जुड़ा हुआ एक किस्सा साझा करने जा रहे हैं, जो बेहद हैरान कर देने वाला है. बता दें कि गुलशन ने अपनी शुरूआत टीवी से की थी.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 12, 2022

gulshan_grover_badman.jpg

इस हरकत के चलते श्रीदेवी ने जब Badman को मार दिया था धक्का, एक्टर पर सवार हो गया था 'पागलपन'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने अपने दम पर आज मो मुकाम हासिल किया है कि हर कोई उनको उनके नाम से जानता है. गुलशन ग्रोवर ने ज्यादा तर फिल्में में विलेन का किरदार निभाया है. इसी के चलते उनको Badman के नाम से भी जाना जाता है. ज्यादा तर फिल्मों में गुलशन ग्रोवर की रेप सी हुआ करते थे, जिसके चलते उनके साथ रेप सीन को लेकर एक्ट्रेस काफी डर जाया करती थीं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनको ऑटोबायोग्राफी लिखना या बताना बिल्कुल पसंद नहीं था.

कुछ समय पहले उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी के बारे में बताया है, जिसके बाद उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतने लंबे समय बात ये क्यों किया, जिसका जवाब देते हुए Badman ने बताया कि 'अक्सर जब भी किसी की या किसी पर ऑटोबायोग्राफी लिखी जाती है तो उसमें उन महिलाओं का ध्यान नहीं रखा जाता जो उस वक्त जवान थी, लेकिन अब अपने परिवार के साथ हैं. ऐसे में हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी किताब में ऐसा कुछ न लिखे जिससे उन्हें या उनके परिवार में किसी को कोई दुख पहुंचे. इसलिए मैं कभी ऑटोबायोग्राफी के पक्ष में नहीं'.

यह भी पढ़ें: 'मेरी मां शादी के बाद करीब दस सालों तक हंसना ही भूल गई थीं', जब सारा अली खान ने मां अमृता के लिए जाहिर किया अपना दर्द

इसके अलावा उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी बात की. उन्होंने फिल्मों में अपने किरदार को लेकर भी बात की. इसी बची गुलशन ग्रोवर ने एक रेप सीन का भी जिक्र करते हुए बताया कि 'ये सीन फिल्म सदमा में श्री देवी के साथ फिल्माया गया था. श्री देवी उस वक्त में सुपरस्टार थीं. फिल्म में श्रीदेवी और गुलशन ग्रोवर के बीच रेप सीन फिल्माया गया. जैसे ही मैंने लाइट, कैमरा, एक्शन सुना, मैं श्री देवी की ओर लपका. लेकिन उन्होंने मुझे जोर से धक्का मार दिया. मैं फर्श पर गिर गया'.

गुलशन ग्रोवर ने आगे बताया कि 'इसे देखकर आस-पास में खड़े लोग हंसने लगे कि एक विलने देखो धक्का खारकर गिर गया. मैं फिर जल्दी से उठा और सेकेंड शॉट बहुत ही आसानी से कम्पलीट कर लिया. उस वक्त मैंने सीखा कैसे किसी भी महिला को चोट पहुंचाए रेप सीन को आसानी से किया जा सकता है'. बता दें कि गुलशन ग्रोवर अपने करियर में अब तक 400 से ज्‍यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब भी फिल्मीं दुनिया में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: पत्नी से दूर होकर हेमा मालिनी संग रचाया ब्याह, फिर इस एक्ट्रेस पर आ गया दिल; बड़ी अजब-गजब है धर्मेंद्र की लव स्टोरी