
gulshan kumar birth anniversary
म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की स्थापना करने वाले गुलशन कुमार ( gulshan kumar birth anniversary ) ने जीरो से शुरुआत की थी। शुरुआती समय में वे अपने पिता के साथ जूस की दुकान चलाते थे। लेकिन उनकी किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि उन्हें खूब शोहरत मिली। बता दें कि गुलशन ( gulshan kumar ) के पिता की दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान थी। कुछ समय बाद गुलशन ने अपना खुद का काम करने की सोची और दिल्ली में एक कैसेट्स की दुकान खोली। उन्होंने कई साल इस दुकान के लिए कड़ी मेहनत की और टी-सीरीज कंपनी को देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी के रूप में स्थापित कर दिया। टी-सीरीज आज म्यूजिक के मामले में दुनियाभर में नंबर वन कंपनी है।
22 साल पहले छोड़ गए थे दुनिया
गुलशन का जन्म 5 मई, 1956 को दिल्ली में हुआ था। 5 मई को उनकी जयंती आती है। 12 अगस्त, 1997 में गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस दिन सुबह-सुबह गुलशन पूजा के लिए मंदिर गए थे, जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई के अंधेरी स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाद गुलशन कुमार पर 16 गोलियां चलाई गई थी। इस दौरान उनकी जान चली गई थी।
फिरौती ना देने के चलते जान से धोना पड़ा हाथ
दरअसल, गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड फिरौती मांग रहा था जो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया था। एक वेबसाइट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम ने गुलशन कुमार से 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी।
Updated on:
05 May 2020 08:18 pm
Published on:
05 May 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
