
sridevi film mom will release in china on 22 march 2019
अभिषेक कपूर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बायोपिक की दिलपचस्प बता यह है कि इसमें श्रीदेवी की रील लाइफ बेटी रीवा अरोड़ा अब ऑन स्क्रीन उनकी रियल लाइफ बेटी जाह्नवी कपूर के बचपन का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले रीवा, श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी के किरदार में नजर आई थी। इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट यह है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म में जाह्नवी कपूर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
रीवा ने जाह्नवी के लिए लिखा एक प्यार सा मैसेज
अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रीवा ने जाह्नवी के साथ एक तस्वीर शेयर की और इस बारे में जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे वह जाह्नवी से 'मॉम' के सेट्स पर मिली थीं और जाह्नवी अभी भी उतनी ही स्वीट हैं। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'जाह्नवी कपूर के साथ हूं, प्यारी पर्सनैलिटी हैं। बिल्कुल वैसी ही जैसी 'मॉम' की शूटिंग के वक्त थीं। और आज उनसे साथ शूटिंग कर रही हूं। समय बदल जाता है पर कुछ लोग कभी नहीं बदलते। वही प्यार, वही स्वीटनेस, जीवन से भरी हुईं, साथ में काम करके गर्व है।' गर्व है।'
जाह्नवी के भाई बने अंगद तो पिता बनेंगे पंकज
रिपोट्र्स के मुताबिक, 'पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक का काम जोरो पर है। फिल्म में जाह्नवी के साथ रीवा का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में खबर आई थी इस बायोपिक में अंगद बेदी, अंशुमान सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं। अंशुमन, गुंजन के भाई है तो इस तरह बायोपिक में अंगद, जाह्नवी के भाई का किरदार निभाएंगे। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी के पिता की भूमिका निभांएगे। दोनों की साथ में पहली फिल्म है। इस बायोपिक का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारितत है। गुंजन सक्सेना ने 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल वॉर में अहम भूमिका निभार्ई थी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक, शनिवार को फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब अप्रेल में टीम दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करेगी। जाह्नवी की इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बीते दिनों जाह्नवी की पायलट की वर्दी पहने हुए एक तस्वीर सामने आई थी। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपना वजन भी बढ़ाया है।
Published on:
02 Mar 2019 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
