
Gurmeet Choudhary
नई दिल्ली: टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। यही वजह है कि उन्होंने छोटे पर्दे से शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाछ आजमाया। गुरमीत ने सबसे पहले 'रामायण' (Ramayan) शो में काम किया था। इसमें उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था। उनका ये शो काफी हिट रहा था और उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था। रामायण शो की वजह से ही गुरमीत घर-घर में पॉपुलर हो गए थे। ऐसे में अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कहा कि आज वो जहां भी हैं श्री राम के कारण हैं।
दरअसल, गुरमीत चौधरी ने अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य मंदिर में योगदान देने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मानता हूं कि आज मैं जहां भी हूं भगवान श्री राम के बदौलत हूं। क्योंकि वो मेरा पहला काम था और मुझे मौका मिला श्री राम का किरदान निभाने का। मुझे आप लोगों का बहुत सारा प्यार मिला। आज अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है तो हमें मौका मिला है कि हम भी उनका आशीर्वाद पा सकें। इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं आप बढ़-चढ़कर आगे आएं और मंदिर निर्माण में अपना योगदान दें।'
इसके बाद गुरमीत कहते हैं कि उन्हें कभी मौका नहीं अयोध्या जाने का लेकिन इस बार वह अपने परिवार के साथ वहां जाना चाहते हैं। अयोध्या जाकर वह भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेना चाहते हैं।
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी एक वीडियो शेयर लोगों से मंदिर निर्माण में योगदान देने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने शुरुआत कर दी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा था- 'अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें। मैं खुद करता हूं शुरुआत। मुझे विश्वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे। ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस भव्य मंदिर से मर्यादा पुर्षोत्तम राम के जीवन और संदेश पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे।'
Published on:
18 Jan 2021 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
