Video: सिंगर गुरु रंधावा के शो में चली लाठी, फैंस ने ऐसा कर दिया हाल
यूपी में इन दिनों ताज महोत्सव चल रहा है। इसमें फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और स्वाती मिश्रा (Swati Mishra) ने लाइफ परफॉर्मेंस दी। उनके इस कार्यक्रम के दौरान सिंगर ने कुछ ऐसा किया की भीड़ बेकाबू हो गई। फैंस सोफे और कुर्सियों को तोड़ने लगे तो पुलिस पर उनपर मजबूर लाठीचार्ज करना पड़ा।दरअसल, गुरु रंधावा ने शो करते हुए अचानक अपनी जैकेट उतार फेंकी। इसके बाद उन्होंने गले में लटक रही अपनी चेन भी फैंस की ओर फेंक दी। इन्हें पाने के लिए ही भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने तोड़ -फोड़ मचाई। इसका वीडियो अब वायरल है। यहां देखिए वीडियो: