आंखों में आंसू लिए शाकालाका बूम-बूम की एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई, बोलीं- मैं हार्मोनल इंजेक्शन से बड़ी…
मुंबईPublished: Nov 04, 2023 12:41:45 pm
Hansika Motwani On Hormonal injection: हंसिका मोटवानी पर एक दम से बड़ी दिखने को लेकर और हार्मोन इंजेक्शन लेने के आरोप लगे थे। उन्होंने इसे लेकर कई खुलासे किए हैँ।


हंसिका मोटवानी की साल 2003 और साल 2007 की फोटो
Hansika Motwani: हंसिका मोटमानी बॉलीवुड की एक फेमस चाइर्ल्ड आरटिस्ट रही है। उनपर अक्सर ये आरोप लगे कि उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा दिखने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन लगवाए। कई सालों बाद उन्होंने इस तरह के कमेंट और ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हंसिका मोटवानी ने बताया इन तरह की बातों ने कैसे उनके परिवार और उनकी मां को सदमें में डाल दिया था।