बॉलीवुड

HanuMan OTT Release: तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम

HanuMan OTT Release: तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु मान' (HanuMan) 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म OTT रिलीज के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है। यह फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी आइए आपको बताते हैं।

less than 1 minute read
Jan 15, 2024

HanuMan OTT Release: सुपरहीरो तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' (HanuMan) थिएटर्स में रिलीज हो गई है। थिएटर्स के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। यह फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, इस पर अपडेट सामने आया गया है। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेलुगु सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' का बॉक्स ऑफिस पर खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। थिएटर्स में जय श्रीराम की गूंज के साथ फिल्म का कारोबार भी शानदार रहा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हनुमान' के ओटीटी अधिकार जी कंपनी ने खरीद लिए हैं। यानी फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर जल्द ही रिलीज होगी। खबरों के मुताबिक इस फिल्म रिलीज यानी 12 जनवरी के 60 दिन के बाद जी5 पर दस्तक दे सकती है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और माइथॉलजी पर आधारित फिल्म 'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। फिल्म 'हनु मान' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी अहम भूमिका में हैं।

Published on:
15 Jan 2024 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर