scripthanuman teaser release netizens compared this movie with om raut film adipurush | साउथ सिनेमा फिर निकला आगे! 'हनुमान' का टीजर आते ही उड़ी 'आदिपुरुष' की खिल्ली, VFX ने जीता दिल | Patrika News

साउथ सिनेमा फिर निकला आगे! 'हनुमान' का टीजर आते ही उड़ी 'आदिपुरुष' की खिल्ली, VFX ने जीता दिल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 11:18:04 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। फिल्म के वीएफएक्स को लकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच अब फिल्म 'हनुमान' का टीजर (Hanuman Teaser) रिलीज हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है।

hanuman teaser
hanuman teaser
फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म हनुमान का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के वीएफएक्स कमाल के हैं। इस फिल्म के विजुअल्स देख लोगों को हाल ही में रिलीज हुए 'आदिपुरुष' के ट्रेलर की याद आ गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.