25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा था अजय देगवन और करिश्मा कपूर का रिश्ता, दोनों को अकेले कमरे में…

काजोल का उनकी लाइफ में आने से पहले Ajay Devgn का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है।

2 min read
Google source verification
Ajay Devgn Karishma Kapoor

Ajay Devgn Karishma Kapoor

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही 49 साल के होने जा रहे हैं। अजय ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। वह जितना अपने फिल्मी कॅरियर के लिए जाने जाते हैं। उतना ही इंडस्ट्री में उनके अफेयर्स भी चर्चा में रहे। काजोल का उनकी लाइफ में आने से पहले उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है। वहीं काजोल ही वजह से ही उनका और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के रिश्ते का अंत हुआ था। तो आइए जातने हैं कैसे...

Kajol " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/01/ajay_devgan3_4361933-m.jpg">

अजय, करिश्मा से करते थे प्यार:
एक्टर अजय देवगन, करिश्मा कपूर से प्यार करते थे। जब अजय और करिश्मा एक दूसरे से मिले उस वक्त अजय एक स्ट्रग्लर एक्टर थे। वहीं करिश्मा बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस वक्त अजय के जीवन में करिश्मा ने एंट्री की थी उस वक्त वह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को डेट कर रहे थे।

अजय और करिश्मा के रिश्ते में ऐसे आई दरार:
अजय बॉलीवुड की फेमस आदाकारा करिश्मा कपूर को चाहते थे। अजय देवगन अपनी शादी से पहले करिश्मा को डेट भी कर रहे थे और यह प्यार भरी कहानी काफी दिनों तक चर्चा में भी रही थी। बता दें कि एक दिन काजोल, अजय के कमरे में उनसे अपने प्यार के मामले में हेल्प लेने गई थीं। वह आपस में बात ही कर रहे थे तभी अचानक अजय के पास करिश्मा का फोन आ गया। करिश्मा ने फोन पर अजय के साथ किसी लड़की के होने का शक किया। जब करिश्मा ने आवाज सुनी और उनको पता चला कि अजय और काजोल एक साथ कमरे में हैं तो धीरे-धीरे अजय और करिश्मा का रिश्ता टूटता चला गया। इसके बाद अजय के जीवन में काजोल में एंट्री ली। दोनों फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली। बॉलीवुड के इस स्टार कपल के दो बच्चे नायसा और युग हैं।