20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special:जब सैफ पत्नी अमृता के सामने गैर महिलाओं को बोलते थे हॉट, कहा- एक उम्र के बाद…

अमृता उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई थीं जब उनका सैफ अली खान के साथ तलाक हुआ था।

2 min read
Google source verification
Saif Ali Khan amrita singh

Saif Ali Khan amrita singh

बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan की पहली पत्नी और एक्ट्रेस amrita singh का आज जन्मदिन है। 61 साल की हो चुकी अमृता 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उनकी एक मुस्कुराहट पर उनके फैंस दीवाने हो जाते थे। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अमृता सबसे ज्यादा सैफ अली खान के साथ तलाक को लेकर चर्चा में आर्इ थीं। दोनों के तलाक की कई वजह बताई जाती है। वहीं एक इंटरव्यू में खुद सैफ ने तलाक की कई वजहों का जिक्र किया था।

जिम्मेदारी से दूर भागना:
सैफ अली खान और अमृता की उम्र में 12 साल लंबा गैप था। उम्र के इतने अंतर के बाद भी दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। लेकिन 13 साल से ज्यादा एक दूसरे के साथ बिताने के बाद दोनों नें अलग होने का फैसला किया था। सैफ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक समय के बाद वह गैर जिम्मेदार हो गए थे। उन्होंने कहा, 'मैं गैर जिम्मेदार था। मुझे हमेशा लगा कि यह परेशानी मेरी नहीं है और परेशानी से निकलने के लिए दूसरे पर निर्भर हो गया था। मेरे लिए सारा के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता था।' उनका कहना है कि अपनी पत्नी और रिश्ते को लेकर पुरूषों का गैर जिम्मेदार होना भी रिश्ते टूटने का कारण बनता है।

दूसरी महिलाओं की तारीफ करना:
वहीं एक इंटरव्यू में अमृता ने भी बताया था कि सैफ अक्सर उनके सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ करते थे। ये बात उन्हें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी। सैफ ने उनसे एक बार कहा, 'अगर आपकी वाइफ हॉट और सेक्सी है तो अच्छा है क्योंकि बाद में अफसोस जताने से रिश्तों में खटास आती है।' इस बात से अमृता को काफी गुस्सा आया था।

40 की उम्र में रिश्तों के बीच बहाने आना:
सैफ ने इंटरव्यू में बताया, 'अगर 40 की उम्र में रिश्तों के बीच बहाने आने लग जाते हैं, तो यही बहाने रिश्ते को टूटने की कगार पर भी ले आते हैं।' कुछ ऐसा ही हुआ था उनके और उनकी पहली पत्नी के बीच। सैफ का मनना है कि शादी के बाद पार्टनर को खुश करते रहना बहुत जरूरी है।