
Saif Ali Khan amrita singh
बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan की पहली पत्नी और एक्ट्रेस amrita singh का आज जन्मदिन है। 61 साल की हो चुकी अमृता 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उनकी एक मुस्कुराहट पर उनके फैंस दीवाने हो जाते थे। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अमृता सबसे ज्यादा सैफ अली खान के साथ तलाक को लेकर चर्चा में आर्इ थीं। दोनों के तलाक की कई वजह बताई जाती है। वहीं एक इंटरव्यू में खुद सैफ ने तलाक की कई वजहों का जिक्र किया था।
View this post on InstagramHappy Birthday Amrita Singh. #amritasingh #bollywood #filmydangal #birthday #happybirthday
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
जिम्मेदारी से दूर भागना:
सैफ अली खान और अमृता की उम्र में 12 साल लंबा गैप था। उम्र के इतने अंतर के बाद भी दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। लेकिन 13 साल से ज्यादा एक दूसरे के साथ बिताने के बाद दोनों नें अलग होने का फैसला किया था। सैफ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक समय के बाद वह गैर जिम्मेदार हो गए थे। उन्होंने कहा, 'मैं गैर जिम्मेदार था। मुझे हमेशा लगा कि यह परेशानी मेरी नहीं है और परेशानी से निकलने के लिए दूसरे पर निर्भर हो गया था। मेरे लिए सारा के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता था।' उनका कहना है कि अपनी पत्नी और रिश्ते को लेकर पुरूषों का गैर जिम्मेदार होना भी रिश्ते टूटने का कारण बनता है।
दूसरी महिलाओं की तारीफ करना:
वहीं एक इंटरव्यू में अमृता ने भी बताया था कि सैफ अक्सर उनके सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ करते थे। ये बात उन्हें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी। सैफ ने उनसे एक बार कहा, 'अगर आपकी वाइफ हॉट और सेक्सी है तो अच्छा है क्योंकि बाद में अफसोस जताने से रिश्तों में खटास आती है।' इस बात से अमृता को काफी गुस्सा आया था।
40 की उम्र में रिश्तों के बीच बहाने आना:
सैफ ने इंटरव्यू में बताया, 'अगर 40 की उम्र में रिश्तों के बीच बहाने आने लग जाते हैं, तो यही बहाने रिश्ते को टूटने की कगार पर भी ले आते हैं।' कुछ ऐसा ही हुआ था उनके और उनकी पहली पत्नी के बीच। सैफ का मनना है कि शादी के बाद पार्टनर को खुश करते रहना बहुत जरूरी है।
Updated on:
09 Feb 2019 04:00 pm
Published on:
09 Feb 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
