31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: बड़ी फिल्मी है गीता बसरा और हरभजन सिंह की लवस्टोरी, बेलने पड़े थे इतने पापड़, इस शर्त पर हुई ​थी पहली मुलाकात

Geeta Basra Harbhajan Singh की love story बेहद ही दिलचस्प है।

2 min read
Google source verification
Geeta Basra Harbhajan Singh

Geeta Basra Harbhajan Singh

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकी भारतीय क्रिकेट टीम के आॅफ स्पीनर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) की पत्नी गीता बसरा का आज जन्मदिन (Geeta Basra Birthday)है। गीता आज 35 साल की हो चुकी हैं। गीता का जन्म 13 मार्च 1984 को यूनाइटेड किंगडम, हैम्पशायर इंग्लैंड में हुआ था। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम चुकी हैं लेकिन गीता उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने एक्टर इमरान हाशमी के साथ फिल्म में कई किसिंग सीन दिए थे। वहीं साल 2015 में गीता ने गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी कर ली। बता दें कि गीता और हरभजन (Geeta Basra Harbhajan Singh h ) की लवस्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी लवस्टोरी के बारे में...

पोस्टर में गीता की तस्वीर देखते ही दिल दे बैठे थे भज्जी:
हरभजन सिंह ने एक शो के दौरान अपने प्यार के बारे में बताया था। इस शो के दौरान जब हरभजन से एक पर्सनल सवाल पूछा कि उन्होंने गीता को शादी करने के लिए कैसे इंप्रेस किया तो क्रिकेटर ने कहा, 'मैंने गीता को पहली बार एक पोस्टर में देखा था और सबसे पहले युवराज सिंह से पूछा कि क्या वो पोस्टर वाली को जानते हैं? युवराज बोले नहीं। फिर मैंने उससे कहा ये कौन है पता लगाओ। हमारा एक दोस्त है सूवेद लोहिया जो गीता को जानता था। उसने गीता तक मेरा मैसेज पहुंचाया।' हरभजन ने इसी शो में आगे कहा, 'जब हम साल 2011 के वर्ल्ड कप से वापस लौट रहे थे तब मैंने गीता को मैसेज कर उन्हें काॅफी डेट के लिए पूछा।'

ऐसे मानी गीता:
हरभजन नें चैट शो में इस बात का खुलासा करते हुए आगे कहा, 'जब मैंने उसे मैसेज पर काॅफी के लिए पूछा तो उसने मुझे जवाब ही नहीं दिया। लेनिक जब आईपीएल आने वाला था तब उनका मैसज आया कि उन्हें टीकेट्स चाहिए लेकिन अपने लिए नहीं बल्कि अपने ड्राइवर के लिए। इसके बदले में वो मुझसे मिलने के लिए राजी हो गई। एक मुलाकात के बाद फिर हम हमेशा मिलने लगे। वहीं गीता ने बाद में मुझे हर चीज के लिए न कह दी थी। मुझे करीब 8 से 9 महीने लगे उसे रिलेशनशिप के लिए मनाने में।