
Amitabh Bachchan Rekha Jaya Bachchan
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीति में सक्रीय जया बच्चन (Jaya Bhaduri Bachchan) कल 71 साल की हो जाएंगी। उनका जन्म 9 April, 1948 को जबलपुर (Jabalpur) में हुआ था। जया ने अपने कॅरियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वहीं उन्होंने अपने शादीशुदा लाइफ को भी बेहतरीन तरीके से मैनेज किया। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी के बाद जया की लाइफ आसान नहीं थी। अमिताभ का नाम रेखा के साथ इस कद्र चर्चा में रहा की उनके लिए इसे बर्दास्त कर पाना आसान नहीं था। लेकिन जया ने अमिताभ से रेखा (Rekha) को दूर करने की और अपनी शादीशुदा लाइफ को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की। यही नहीं एक फिल्म की शूटिंग पर जया ने इस तरह बिग बी और जय पर नजर रखी। आइए जातने हैं कैसे....
दरअसल, ये वाक्या फिल्म 'सिलसिला' की शूटिंग के दौरान का है। इस मूवी में अमिताभ-जया-रेखा ने एकसाथ स्क्रीन शेयर किया था। अमिताभ ने यश चोपड़ा को साफ कहा, 'जब तक जया रेखा के साथ काम करने की इजाजत नहीं देगी तब तक मैं फिल्म नहीं करूंगा।' फिर यश चोपड़ा ने जया को मनाने की पहल की। जिसका नतीजा हुआ कि जया ने फिल्म में खुद के भी काम करने की शर्त रख डाली। फिल्म खत्म होने के साथ ही अमिताभ-रेखा भी हमेशा के लिए जुदा हो गए।
इसके बाद अमिताभ ने जया के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ को पूरी ईमानदारी से निभाना शुरू कर दिया। आज वह दोनों एक सफल पति-पत्नी के रूप में माने जाते हैं। वहीं जया ने अपने बच्चों पर पूरा ध्यान दिया। इसके चलते उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
Updated on:
08 Apr 2019 03:33 pm
Published on:
08 Apr 2019 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
