
मशहूर कनाडाई-बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे का जन्म 4 अप्रैल 1972 को कनाडा के टोरेंटो
में हुआ था। उनके पिता बंगाली हिंदू और मां पोलिश थी। उन्होंने अपने बचपन के कु छ
साल कोलकाता में बिताए। उन्होंने पहली बार एक एड में हाई-कट स्विमसूट पहनकर सबका
ध्यान अपनी तरफ खींचा।
इसके बाद वे जर्नलिज्म की पढ़ाई करने कनाडा चली गई,
लेकिन उनकी मां के कार एक्सीडेंट के बाद वे भारत लौट आई। लीजा ने एक मॉडल के रूप
में अपने करियर की शुरूआत की। वे कनाडाई फिल्म "वाटर", "आई कान्ट थिंक स्ट्रेट", "द
वर्ल्ड अनसीन" जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
लीजा ने बतौर हीरोइन फिल्म "कसूर"
से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म में वे आफताब शिवदसानी के साथ नजर आई। उस वक्त
लीज का हिंदी नहीं आने के चलते उनकी आवाज दिव्या दत्त द्वारा डब की गई थी। 2009 में
लीजा को Multiple Myeloma कैंसर हो गया था, ये एक दुर्लभ बीमारी है। हालांकि लीजा ने
हिम्मत रखी और अपनी जिंदगी की जंग जीत ली। अप्रैल 2010 में वे अपनी बीमारी को हराकर
बिल्कुल स्वस्थ हो गई थई। 2012 को लीजा ने मैनेजमेंट कंसल्टेंट जैसन देहनी से
कैलिफोर्निया में शादी की।
Published on:
03 Apr 2015 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
