14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“शोले” के “सांभा” बनकर मैक मोहन हुए मशहूर

1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म "शोले" में उनका निभाया "सांभा" का किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Apr 23, 2015

Mac Mohan

Mac Mohan

फिल्म "शोले" के "सांभा" से मशहूर मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को हुआ। वे
मुंबई क्रिकेटर बनने आएं थे, लेकिन एक्टिंग के चार्म से वे बच नहीं पाएं। उन्होंने
थिएटर ज्वाइन किया। मैक ने फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अपने करियर की शुरूआत
चेतन आनंद के साथ असिसटेंट के रूप में की।

मैक ने 1964 में फिल्म "हकीकत" से
डेब्यू किया। 1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म "शोले" में उनका निभाया "सांभा" का
किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है। इस फिल्म में वे गब्बर की गैंग में शामिल
डकैत सांभा बने थे। मैक ने "जंजीर", "हस्ते जख्म", "डॉन", "कर्ज, "सत्ते पे सत्ता"
जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

हिंदी फिल्मों के अलावा मैक पंजाबी,
भोजपुरी, मराठी, सिंधी फिल्मों में भी काम किया। लगभग 218 फिल्मों में काम कर चुके
मैक की आखिरी फिल्म "अतिथी तुम कब जाओगे" थी। इस फिल्म में वे कैमियो रोल में नजर
आएं। 10 मई 2010 को लंग कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें

image