19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day: इंजीनियरिंग के बाद पायल ने चुनी बॉलीवुड की राह

पायल के घर में इंजीनियरिंग माहौल होने के चलते उन्होंने भी कंप्यूटर इंजीनियरिंग की। उनके पिता और भाई भी इंजीनियर है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Nov 09, 2015

Payal Rohatgi4

Payal Rohatgi4

मॉडल टर्न एक्ट्रेस पायल रोहातगी का जन्म 9 नवंबर 1984 को हैदराबाद में हुआ था। इसके बाद उनका परिवार अहमदाबाद शिफ्ट हो गया और यहीं उनकी पढ़ाई हुई। पायल के घर में इंजीनियरिंग माहौल होने के चलते उन्होंने भी कंप्यूटर इंजीनियरिंग की। उनके पिता और भाई भी इंजीनियर है।



इसके बाद पायल ने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया। उन्होंनेे मिस इंडिया टूरिज्म के रूप में भारत को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर प्रतिनिधि किया। पायल ने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की। कुछ म्यूजिक वीडियोज के बाद वे फिल्मों में नजर आई। साल 2002 में उन्होंने फिल्म 'ये क्या हो रहा है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।



वे '36 चाइना टाउन', 'अगली और पगली', 'दिल कबड्डी' जैसी फिल्मों में नजर आई। रिएलिटी शो 'बिग बॉस 2' में पायल और राहुल महाजन की नजदीकियां देखी गई, लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद पायल की जिंदगी में रेसलर संग्राम सिंह आए। 27 फरवरी 2014 को दोनों ने सगाई कर ली। हाल ही में वे डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में नजर आए थे।


ये भी पढ़ें

image