26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day Special: इस अभिनेत्री से बेइंतिहा मोहब्बत करते थे प्रकाश झा, कभी फुटपाथ पर गुजारी थीं रातें

Prakash Jha ने फिल्म 'ड्रामा' की शूटिंग देखी और फिर अपना फैसला बदल दिया।

2 min read
Google source verification
Prakash Jha

Prakash Jha

बॅालीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha ) हमेशा ही अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 'गंगाजल', 'राजनीति' और 'सत्याग्रह' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाले प्रकाश झा का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 27 फरवरी 1952 को चंपारण बिहार में हुआ था। मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रकाश आज भले ही सफलमा का स्वाद चख रहे हों लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलें देखी हैं। उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल (Deepti Naval) के साथ हुई थी। लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों अलग हो गए। आपको जानकर हैरानी होगी के अपने बीते दिनों में प्रकाश झा ने बहुत स्ट्रगल किया था। तो आइए एक नजर डालते हैं उनके बीते दिनों से जुड़ी कुछ खास बातों की पर...

फिल्मों की तरफ ऐसे हुआ झुकाव:
प्रकाश झा ने अपनी पढ़ाई बोकारो शहर के केंद्रीय विद्यालय नं-1 और कोडरमा जिले के तिलैया में स्थित सैनिक स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। लेकिन उस दौर में उनकी रूची पेंटिग की ओर बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर पेंटर बनने का निर्णय लिया। वहीं वह अपने कॅरियर की शुरुआत प्रकाश कर ही रहे थे कि इसी बीच उन्होंने फिल्म 'ड्रामा' की शूटिंग देखी और फिर अपना फैसला बदल दिया। इसके बाद साल 1975 में उनकी पहली डॉक्युमेंट्री फिल्म 'अंडर द ब्लू' फैंस के सामने आई। प्रकाश झा ने 'फेसेज आफ्टर स्टॉर्म' जैसी कई राजनीतिक डॉक्युमेंट्री भी बनाईं। इन फिल्मों ने बतौर बेस्ट नॉन फीचर फिल्म, नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीते।

फुटपाथ पर सोए:
प्रकाश झा ने अपने कॅरियर में काफी स्ट्रगल किया। मुंबई में कॅरियर के स्ट्रग्ल के दिनों में एक दौर वह भी था जब उसके पास घर के किराए के पैसे और खाने तक के पैसे नहीं थे। तब प्रकाश ने कई रातें जुहू बीच के फुटपाथ पर सो कर गुजरी थीं।

दीप्ति नवल से लिया तलाक:
प्रकाश झा ने साल 1985 में बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल से शादी की थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम है दिशा। साथ ही प्रकाश झा का एक बेटा भी है प्रियरंजन भी है। लेकिन दीप्ति से उनके संबंध कुछ सालों बाद ही खराब हो गए और इसी के चलते दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया।