30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Birthday Preity Zinta: प्रीति को रोज मिल रही थी अंडर वर्ल्‍ड की धमकियां, ये शख्स हर रात कॅाल करता और…

आज Preity Zinta का Birthday है। एक ओर जहां प्रीति प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल रहीं वहीं पर्सनल लाइफ में उनके जीवन में कई कठिनाइयां आईं। क्या आप जानते हैं प्रीति को अंडर वर्ल्‍ड की धमकियां आया करती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 31, 2019

Happy Birthday Preity Zinta: Preity Zinta lifestyle unknown facts

Happy Birthday Preity Zinta: Preity Zinta lifestyle unknown facts

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड‍िम्पल गर्ल Preity Zinta देश की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाया हुआ है। आज प्रीति जिंटा का Birthday है। उनका जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला में हुआ था। एक सोप के विज्ञापन में दिखने वाली प्रीति ने देखते ही देखते बॅालीवुड इंडस्ट्री में ऐसी जगह बनाई की वह आज देश की टॅाप खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाती हैं।

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत 1998 की फिल्म 'दिल से' और फिर उसी साल फिल्म 'सोल्जर' से की । पर एक्ट्रेस की किस्मत साल 2000में आई फिल्म 'क्या कहना' से बदली। इस फिल्म में उन्होंने एक कुवारी मां का किरदार अदा किया। उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवॅार्ड से नवाजा गया। इसके बाद एक्ट्रेस के पास फिल्मों की लाइन लग गई। लेकिन एक ओर जहां वह प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल रहीं वहीं पर्सनल लाइफ में उनके जीवन में कई कठिनाइयां आईं। क्या आप जानते हैं प्रीति को अंडर वर्ल्‍ड की धमकियां आया करती थीं।

प्रीत‍ि ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय ऐसा था जब प्रीत‍ि को अंडर वर्ल्‍ड की धमकियों का सामना करना पड़ता था। उन्‍होंने ऐसे दौर में सिक्‍योरिटी तक लेने से मना कर दिया था।

प्रीति ने कहा, 'एक ऐसा समय था कि मैंने +92 से शुरू होने वाले नंबर तक उठाना बंद कर दिया था। उस वक्त एक प्रोटोकॉल भी था कि यदि आपको +92 से कॉल आती तो आपके कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाते थे।' धमकियों के इस दौर में प्रीति ने कहा, 'मैंने लाल कृष्ण आडवाणी से बात की और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि डरने की कोई बात नहीं है। हालांकि, मैंने सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे।'