
टीवी शो "साराभाई वर्सेज साराभाई" में माया साराभाई के किरदार से जबरदस्त पॉप्यूलर
होने वाली रत्ना पाठक शाह का जन्म 18 मार्च 1963 को मुंबई में हुआ था। रत्ना की मां
दीना पाठक और बहन सुप्रिया पाठक भी एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-माना नाम है।
रत्ना ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की शिक्षा ली। "मिर्च
मसाला" जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी रत्ना ने टीवी कॉमेडी शो "साराभाई वर्सेज
साराभाई" में अपनी एक्टिंग से सबको खूब हंसाया। उन्हें आईटीए अवॉर्ड्स 2005 में
बेस्ट एक्ट्रेस-कॉमेडी का अवॉर्ड मिला।
रत्ना दिग्गज एक्टर नसीरूद्दीन शाह
की पत्नी है। ये नसीरूद्दीन शाह की दूसरी शादी थी। दोनों ने फिल्म "जाने तू या
जाने ना" में भी पति-पत्नी का किरदार निभाया था। रत्ना ने कई रशियन प्लेज में काम
किया। पिछले साल ही वे सोनम कपूर और फवाद खान स्टारर फिल्म "खूबसुरत" में नजर आई
थी।
Published on:
17 Mar 2015 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
