13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशिष्ट अदायगी से दर्शकों को दीवाना बनाया साधना ने

'राजकुमार', 'आरजू', 'मेरा साया', 'इंतकाम', 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्मों के जेहन में आते ही अभिनेत्री साधना की तस्वीर आंखों में उभर आती है...

3 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 02, 2017

Sadhana

Sadhana

'राजकुमार', 'आरजू', 'मेरा साया', 'इंतकाम', 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्मों के जेहन में आते ही अभिनेत्री साधना की तस्वीर आंखों में उभर आती है। जी हां, आज साधना का जन्मदिवस है। 2 सितम्बर 1941 को कराची, पाकिस्तान में जन्मीं साधना एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने 70 के दशक में अपनी विषिष्ट अदायगी से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। 'आ जा आई बहार, ओ मेरे राजकुमार', झूमका गिरा रे, 'बरेली के बाजार में' 'लगजा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो' जैसे गीत आज भी काफी पसंद किए जाते हैं। साधना बॉलीवुड में न्यू ट्रेंड शुरू करने के लिए भी फेमस रही हैं। जी हां, अपने बालों की वजह से भी साधना खूब लोकप्रिय रही हैं। खास बात यह है कि साधना कट आज भी ट्रेंड में है। आइए, आज हम आपको साधना के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसे बातें बताते हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुनी हो...

राजकपूर की एक खोज थीं साधना
माता-पिता की एकमात्र संतान होने के कारण साधना का बचपन बड़े प्यार के साथ व्यतीत हुआ था। 1947 में भारत के बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची छोडक़र मुंबई आ गया था। इस समय साधना की आयु मात्र छह साल थी। साधना का नाम उनके पिता ने अपने समय की पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था। साधना जब स्कूल छात्रा थीं और नृत्य सीखने के लिए एक डांस स्कूल में जाती थीं, तभी एक दिन एक नृत्य-निर्देशक उस डांस स्कूल में आए। उन्होंने बताया कि राजकपूर को अपनी फिल्म के एक ग्रुप-डांस के लिए कुछ ऐसी छात्राओं की जरूरत है, जो फिल्म के ग्रुप डांस में काम कर सकें। साधना की डांस टीचर ने कुछ लड़कियों से नृत्य करवाया और जिन लड़कियों को चुना गया, उनमें से साधना भी एक थीं। इससे साधना बहुत खुश थीं, क्योंकि उन्हें फ़ल्मि में काम करने का मौका मिल रहा था। राजकपूर की वह फिल्म थी'श्री 420'।

चौड़े माथे ने दिया साधना कट
साधना के हर स्क्रीन टेस्ट में उनका चौड़ा माथा काफी बड़ा दिखता था और फिल्मों में इसे पूरे एक अलग पैच के साथ दिखाया जाता थी। उनकी हर फिल्म में उनका हेयरस्टाइल ऐसा ही था। लेकिन साधना जब लव इन शिमला कर रही थीं, तो उनके डायरेक्टर ने कहा कि ये बाल का पैच नहीं चलेगा। उस दौरान एक हॉलीवुड फिल्म रोमन हॉलीडे रिलीज हुई थी और साधना ने वैसा ही हेयरकट करवा लिया। एक इंटरव्यू में साधना बताया था कि उन्होंने तो बस अपने डायरेक्टर की बात सुनकर वैसे बाल कटवा लिए थे और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनका हेयरस्टाइल साधना कट के नाम से फेमस हो जाएगा।

सबसे महंगी अभिनेत्री
60 के दशक में साधना नंदा के साथ सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक थीं, वहीं 70 के दशक में वैजंतीमाला के साथ उनका मेहनताना इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा था।

डायरेक्टर पर आया दिल...

साधना ने डायरेक्टर आर के नायर से शादी की और इसके बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था। उन्हें बड़ी उम्र के किरदार निभाने में दिलचस्पी नहीं थी। वो लक्स साबुन की शुरुआती मॉडल थीं।

पुराने बंगले में साधना...

साधना अपने जीवन के आखिरी दिनों में मुंबई के एक पुराने इलाके में एक पुराने बंगले में अकेले किराए पर रहती थीं। यही तो ग्लैमर जगत का असली खेल है...जो कभी बॉलीवुड की सबसे मंहगी अभिनेत्री थी, वो जीवन के आखिरी दिनों में अकेली थी...किराए के मकान में रहने को मजबूर थी। कहते हैं कि यह बंगला आशा भोसले क था। उन्हें आखिरी बार मई 2015 में एक फैशन इवेंट में रैंप पर रणबीर कपूर के साथ चलते देखा गया था। इसके ठीक आठ माह बाद 25 दिसम्बर को उनेका मुंबई में निधन हो गया । बेशक, आज की पीढ़ी साधना के बारे में ये कहे कि ‘वो कौन थी’, लेकिन उनके जामने के लोग यही कहेंगे, उसका भी ‘वक्त’ था।