
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शंकर महादेवन का जन्म 3 मार्च, 1967 को मुंबई के चेंबूर
में एक तमिल फैमिली में हुआ था। शंकर ने छोटी उम्र से ही हिंदुस्तानी क्लासिकल और
कर्नाटिक म्यूजिक की शिक्षा शुरू कर दी थी। 5 साल की उम्र में उन्होंने वीणा बजाना
शुरू किया।
शंकर ने इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन बाद में उन्होंने
म्यूजिक को करियर के रूप में चुना। वे "शंकर-अहसान-लॉय" कंपोजिंग टीम के सदस्य हैं।
उन्हें सिगिंग में पहला अवॉर्ड तमिल फिल्म के लिए मिला। साउथ में एक बड़ा नाम होने
के साथ ही शंकर बॉलीवुड की सिगिंग हस्तियों में शामिल हैं। शंकर के ज्यादातर गाने
उनकी टीम "शंकर-अहसान-लॉय" द्वारा ही कंपोज्ड हैं।
शंकर टीवी के कई मशहूर
सिगिंग रिएलिटी शोज में जज और मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएं। शंकर को अब तक 4 बार
नेशनल अवॉर्ड, तीन बार बेस्ट मेल प्लेबाक औ र एक बार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का
अवॉर्ड मिल चुका है। शंकर ने अपनी एक म्यूजिक एकेडमी "शंकर माधदेवन एकेडमी" भी खोली
है। इस एकेडमी में भारतीय म्यूजिक की ऑनलाइन क्लासेस दी जाती है।
Published on:
02 Mar 2015 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
