scriptBirthday Special: अमरीका में 26 जून को मनाया जाता है ‘Shreya Ghoshal Day’, इसके पीछे छिपी है खास वजह | Happy Birthday Shreya Ghoshal: Know Intresting facts About Shreya Ghos | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special: अमरीका में 26 जून को मनाया जाता है ‘Shreya Ghoshal Day’, इसके पीछे छिपी है खास वजह

Shreya Ghoshal आज अपना 36वां Birthday मना रही हैं।

मुंबईMar 12, 2019 / 09:36 am

Riya Jain

Happy Birthday Shreya Ghoshal: Know Intresting facts About Shreya Ghoshal

Happy Birthday Shreya Ghoshal: Know Intresting facts About Shreya Ghoshal

देश में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद अगर उनके जैसा मीठा कोई गा सकता है तो वो हैं Shreya Ghoshal। अपनी सुरीली और मीठी आवाज से लोगों के दिलों में घर कर गईं श्रेया आज अपना 36वां Birthday मना रही हैं। श्रेया ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘Devdas’ से कॅरियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘बैरी पिया’, ‘छलक-छलक’, ‘डोला रे..’ जैसे बेहतरीन गाने गाए थे।

happy-birthday-shreya-ghoshal-know-intresting-facts-about-shreya-ghosal

श्रेया ने महज 6 साल की उम्र से क्लासिकल संगीत सीखना शुरू किया था। श्रेया को Sanjay Leela Bhansali ने 75वें Children’s Day Special Show में Perform करते हुए देखा था। इसी दौरान भंसाली को श्रेया की आवाज ऐसी भाई की उन्होंने ‘देवदास’ फिल्म के सारे गानों के लिए श्रेया को चुन लिया।

 

happy-birthday-shreya-ghoshal

इसी के साथ क्या आप जानते हैं, श्रेया घोषाल ही हमारे देश की इकलौती ऐसी सिंगर हैं जिनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धि है। अमरीका में उनके नाम पर एक दिन डेडिकेट किया गया है। अमेरिका के ऑहियो राज्य के गवर्नर ट्रिक स्ट्रिकलैंड ने 26 जून श्रेया को समर्पित करते हुए इसे ‘श्रेया घोषाल डे’ के नाम से मनाने का एलान किया था। 2010 में पहली बार ‘Shreya Ghoshal Day’ मनाया गया था।

shreya-ghoshal-songs

पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रेया घोषाल ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। श्रेया और शिलादित्य की मुलाकात स्कूल के रियूनियन के दौरान हुई थी। शादी से पहले दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे।

Home / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: अमरीका में 26 जून को मनाया जाता है ‘Shreya Ghoshal Day’, इसके पीछे छिपी है खास वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो