
Sonalee Kulkarni
फिल्म "ग्रेंड मस्ती" से डेब्यू करने वाली खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी का जन्म 18 मई 1988 को पुणे में हुआ था। बचपन से ही नृत्य में रूचि रखने वाली सोनाली ने अपनी स्कूलिंग के दौरान भरतनाट्यम सीखा।
आर्मी बैकग्राउंड परिवार से आने वाली सोनाली जर्नलिज्म एं मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वह मॉडलिंग से जुड़ गई और कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन किए। उन्होंने वर्ष 2006 में "बकुला नामदेव घोटाले" से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और जी गौरव बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीता।
इसके बाद सोनाली कुलकर्णी ने "नटरंग", "नाद खुला" और "अजिंता" जैसी कई फिल्मों में काम किया। वर्ष 2013 में उन्होंने बॉलीवुड में एडल्ट कॉमेडी "ग्रेंड मस्ती" से डेब्यू किया। यहां उनके अभिनय को सराहा गया। वे 2014 में आई सुपरहिट फिल्म "सिंघम रिटर्न्स" में भी नजर आई।
Published on:
17 May 2015 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
