scriptBirthday special: कोलावेरी से बनी धनुष की पहचान | Happy Birthday to Dhanush | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday special: कोलावेरी से बनी धनुष की पहचान

भारतीय अभिनेता धनुष का गाया “व्हाई दिस कोलावेरी डी” भारत का पहला गीत था जो
इंटरनेट के…

Jul 28, 2015 / 08:52 am

सुधा वर्मा

dhanush

dhanush

भारतीय अभिनेता धनुष का गाया “व्हाई दिस कोलावेरी डी” भारत का पहला गीत था जो इंटरनेट के जरिए न केवल भारत बल्कि विश्व भर में वायरल हो गया। इस गीत ने भारतीय सिनेमा को एक नए सितारे धनुष से भी परिचय कराया। आज ही के दिन 28 जुलाई 1983 को जन्मे धनुष का वास्तविक नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है।

धनुष ने अपना एक्टिंग डेब्यू तमिल फिल्म थुल्लुवाधो इलामाई से की। इस फिल्म में उनका अभिनय सराहा गया। इसके बाद धनुष की कई सफल फिल्में आई परन्तु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान बतौर रजनीकांत के दामाद के तौर पर रही। कोलावेरी डी के आने के बाद धनुष की बहुमुखी प्रतिभा उभर कर आई।

धनुष ने हिन्दी फिल्म रांझना से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए समीक्षकों तथा दर्शकों द्वारा सराहा गया। वर्ष 2011 में धनुष पेटा के ब्रांड एंबेसेडर बने तथा वर्ष 2011 के इंडियाज होटेस्ट वेजीटेरियन सेलीब्रिटी घोषित किए गए।

Home / Entertainment / Bollywood / Birthday special: कोलावेरी से बनी धनुष की पहचान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो