18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डायरेक्टर से अफेयर के चलते कॅरियर से हाथ धो बैठी थीं उर्मिला माताेंडकर, इंडस्ट्री ने मोड़ लिया था मुंह…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी समय बॉलीवुड में उर्मिला और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरें खूब छाई रहती थीं।

3 min read
Google source verification
 Urmila Matondkar

Urmila Matondkar

बॉलीवुड में उर्मिला माताेंडकर को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने बोल्ड अभिनय से बिंदास अभिनेत्री के रूप में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है। मुंबई में चार फरवरी 1974 को जन्मी उर्मिला ने अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘कलयुग’ से बतौर बाल कलाकार के रूप में की। इसके बाद उर्मिला को शेखर कपूर की वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत..लकड़ी की काठी.काठी पे घोड़ा..बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। इस बीच उन्होंने छोटे पर्दे के लिये कुछ सीरियलों में भी काम किया।

Urmila Matondkar Affair With Ram Gopal Verma" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/03/urmila1234_4078072-m.jpg">

वर्ष 1989 में उर्मिला को कमल हसन के साथ मलयालम फिल्म 'चाणक्य' में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म नरसिम्हा के जरिये उन्होंने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत की। यूं तो यह पूरी फिल्म सन्नी देओल और ओम पुरी के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन उर्मिला ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म 'रंगीला' उर्मिला के कॅरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक डांसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उर्मिला मे अपोजिट आमिर खान थे। उर्मिला ने इस फिल्म में बोल्ड सीन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गई। 'रंगीला' की सफलता के बाद उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में 'दौड़', 'सत्या', 'कौन', 'मस्त', 'भूत', 'प्यार तूने क्या किया', 'जंगल', 'एक हसीना थी' आदि शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी और राम गोपाल वर्मा की आग में आइटम नंबर भी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी समय बॉलीवुड में उर्मिला और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरें खूब छाई रहती थीं। ये भी कहा जाता था कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म के लिए उर्मिला ही उनकी पहली पसंद होती थी। वैसे देखा जाए तो उर्मिला ने अपने फिल्मी कॅरियर में अधिकतर फिल्म राम गोपाल वर्मा की ही की हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों के अफेयर की खबरें उस वक्त से आने लगी थीं जब राम गोपाल वर्मा ने माधुरी दीक्षित को हटाकर उर्मिला को अपनी एक फिल्म के लिए साइन कर लिया था। बस इसके बाद से ही राम गोपाल वर्मा पर उर्मिला के प्यार का जादू चल गया। उन्होंने उर्मिला के साथ फिल्म 'रंगीला' बनाई जो सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद उर्मिला ने बॉलीवुड में अपना जलवा ही बिखेर दिया और एक सफल अभिनेत्री बन गईं। हालांकि उर्मिला का फिल्मी करियर जब डूबा तो सबने इसके पीछे की वजह भी राम गोपाल वर्मा को ही बताया गया।

दरअसल कहा जाता है कि उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की फिल्में करने के कारण दूसरे कई डायरेक्टरों को मना कर दिया था। वहीं राम गोपाल वर्मा के साथ बॉलीवुड में कई लोगों की नहीं पटती थी। राम गोपाल वर्मा के कारण ही बॉलीवुड के कई निर्देशकों ने उर्मिला को फिल्मो में लेने से मना कर दिया था। खबरो की मानें किसी वजह से जब रामू ने भी उनसे मुंह मोड़ा तो फिर उर्मिला को कोई सहारा ना मिल सका। उर्मिला का पूरा फिल्मी करियर बरबाद हो गया और वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं।