30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Hardy And Heer Teaser: पर्दे पर फिर चढ़ेगा हिमेश रेशमिया का सुरुर, रोमांस फरमाते नजर आए एक्टर

टीजर में पूरी कहानी डायलॉग्स से नहीं बल्कि म्यूजिक के सहारे बयां की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Happy Hardy And Heer Teaser scene

Happy Hardy And Heer Teaser scene

बॉलीवुड में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर पहचान बना चुके हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshmiya ) फिर एक बार पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। हाल में उनकी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' ( Happy Hardy And Heer ) का टीजर लॉन्च हुआ है। करीब तीन मिनट के टीजर में हिमेश रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।







टीजर में पूरी कहानी डायलॉग्स से नहीं बल्कि म्यूजिक के सहारे बयां की जा रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अपने गानों की वजह से चर्चा में रह सकती है। वीडियों में हिमेश कभी सरदार बने नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह एक एनआरआई के तौर पर भी नजर आए। बताया जा रहा है कि यह कहानी लंदन में रहने वाले एक बिजनेसमैन की है।

बता दें, इस फिल्म का म्यूजिक हिमेश ने ही दिया है वहीं फिल्म का निर्देशन राका ने किया है वहीं दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद इस प्रोडयूस कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल सिंतबर के मौके पर रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले हिमेशा आपका सुरुर, कर्ज और तेरा सुरूर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि अभी तक हिमेश की किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल नहीं हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म क्या कमा करती है।