नई दिल्लीPublished: Aug 14, 2021 12:43:23 pm
Pratibha Tripathi
Happy Independence Day 2021: बॉलीवुड ने भी ऐसी कई फिल्में बनाई हैं, जिनमें आजादी की झलक और देशभक्ति का जुनून नजर आता है। ये फिल्मे में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं बल्कि उन्हें देखकर हर किसी का सीना गर्व से तन जाता है।
नई दिल्ली:भारतीय सिनेमा की शुरूआत आज से सौ साल से पहले से हो चुकी थी इस दौरान इस इंडस्ट्री ने गुलामी भी देखी और आजादी भी। आजादी से पहले भी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में बनीं और आजादी मिलने के बाद भी...जब देश को आजादी मिली तब तो मानो जैसे हिंदी सिनेमा के लिए देशप्रेम एक ऐसा सब्जेक्ट मिल गया, जिसे खूब भुनाया गया...तब से लेकर अब तक कई देश भक्ति से जुड़ी फिल्में बन चुकी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है । सही मायने में आजादी क्या है, इस बात को कुछ फिल्मों में बखूबी दर्शाया गया है। फिर चाहे बात आजादी अपने समाज से हो, तो कभी अपने परिवर से या फिर कभी खुद की बनाई हुई बेडिय़ों से... आज हम 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कुछ ऐसी फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जो सही मायने में हमें आजादी का नया आईना दिखाती हैं...ये बताती हैं आजादी के नए मायने...