
हार्दिक- नताशा से जुड़ी ये 10 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप, हार्दिक से पहले इस स्टार को डेट कर रही थी एक्ट्रेस
देश के मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) ने 2019 के आखिरी दिन इंस्टाग्राम ( hardik pandya instagram ) पर एक पोस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने लभी फैंस के सामने यह ऐलान कर दिया की उन्होंने सगाई कर ली है। हार्दिक ने एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविच ( Natasha Stankovic ) के साथ एंगेजमेंट की वीडियो और तस्वीरें शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘नए साल की शुरुआत आतिशबाजी के साथ।’ लेकिन ऐसी कई बातें है जो आप इनके बारे में नहीं जानते। आज हम इस जोड़ी की कुछ दिलचस्प बातें आपके साथ शेयर करेंगे।
नताशा स्टांकोविच एक सर्बियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं।
उन्होंने बॅालीवुड में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से डेब्यू किया।
रिएलिटी डांस शो 'नच बलिए' में भी नताशा अपने पार्टनर अली गोनी के साथ डांस करते हुए नजर आई थीं।
हार्दिक से पहले नताशा, टीवी स्टार अली गोनी को डेट कर चुकी हैं।
नताशा भारतीय रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 8वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं।
एक्ट्रेस को बादशाह के सॉन्ग 'डीजे वाले बालू' से पॉपुलेरिटी मिली।
बतौर मॉडल उनकी शुरुआत फिलिप्स, कैडबरी और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे ब्रांड्स के साथ हुई।
2016 में नताशा को सौरभ वर्मा के डायरेक्शन में बनी '7 Hours to Go' फिल्म में एक महिला पुलिसकर्मी का किरदार मिला।
वेब सीरीज 'The Holiday' में भी सर्बियन एक्ट्रेस को देखा जा चुका है।
एक्ट्रेस सुपरस्टार शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जीरो' में कैमियो रोल निभा चुकी हैं।
Published on:
02 Jan 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
