
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या खेल से ज्यादा अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं। पहले खबर आ रही थी कि हार्दिक एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं। उसके बाद उर्वशी ने इस मामले में साफ कह दिया था कि उनका कोई अफेयर नहीं है और वो केवल काम पर ध्यान दे रही हैं। लेकिन हाल ही में हार्दिक को किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या इन दिनों एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ इश्क लड़ा रहे हैं। दोनों को दुबई में स्पॉट किया गया। माना जा रहा है कि दोनों इन दिनों दुबई में साथ छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों की तस्वीरों में दुबई का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। दोनों ही समुद्र के किनारे खड़े हैं। स्विमिंग पूल के पास खड़ी नताशा काफी हॉट लग रही हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या भी अपने पोज़ से सभी का दिल जीत रहे हैं।
कुछ टाइम पहले मुंबई के बांद्रा में हार्दिक पांड्या नताशा को लेकर पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी का आयोजन उनके दोस्तों ने किया था। सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर गंभीर हैं। हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलवाया। पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या का नाम किसी एक्ट्रेस से जुड़ा हो, इससे पहले उनका नाम उर्वशी, एली अब्राहम और ईशा गु्प्ता के साथ जुड़ चुका है।
View this post on InstagramKeep your furry friends close this Diwali 🐶❤
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on
Published on:
03 Dec 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
