23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardik Pandya का फिर से टूटा दिल, Ananya Pandey कर रहीं Walker Blanco को डेट

Ananya Pandey and Hardik Pandya: पिछले महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया था। लेकिन, अनन्या के लाइफ में इस तीसरे की एंट्री ने हार्दिक का दिल एक बार फिर से तोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Aug 08, 2024

Ananya Pandey and Hardik Pandya: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। हाल ही में, उनकी डेटिंग की खबरें एक नए शख्स वॉकर ब्लैंको के साथ जोर पकड़ रही हैं। पिछले महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या को वॉकर ब्लैंको के साथ देखा गया, जिससे उनके नए रिलेशनशिप की चर्चाएं शुरू हो गईं। इससे पहले अनन्या पांडेय का नाम हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा था।

हार्दिक पांड्या नहीं वॉकर ब्लैंको हैं ब्यूटी गर्ल के नए बॉयफ्रेंड

वॉकर ब्लैंको अमेरिका के शिकागो, इलिनोइस के रहने वाले हैं। फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वॉकर ने अपनी ज्यादातर जिंदगी मियामी और फ्लोरिडा में बिताई है और उन्होंने फ्लोरिडा के वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की है। वॉकर एक पूर्व मॉडल हैं और शोबिज इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

एनीमल लवर हैं वॉकर ब्लैंको

वॉकर ब्लैंको एक एनिमल लवर हैं, जो अपने सोशल मीडिया टाइमलाइन पर सांपों से लेकर तोतों और मगरमच्छों तक कई जानवरों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं। इसके अलावा, उन्हें घूमने-फिरने का भी शौक है। उनके इंस्टाग्राम पर ट्रैवेल की कई तस्वीरें हैं, जिनमें स्कूबा डाइविंग, यॉट, सनसेट और बीच साइड की फोटोज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मृणाल ठाकुर का चौंकाने वाला खुलासा, शादी से पहले बनीं 8 साल की बेटी की मां, बोलीं- अब जो पैदा होगा वो दूसरा बच्चा होगा

वंतारा में अंबानी फैमिली के लिए करते हैं काम

वॉकर ब्लैंको का अंबानी परिवार से भी कनेक्शन है। वह जामनगर के वंतारा में अंबानी के साथ काम करते हैं। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उनका काम क्या है या वह नौकरी के लिए भारत में रहते हैं या किसी और वजह से यहां आए हैं।

अनन्या और आदित्य का ब्रेकअप

अनन्या पांडे का नाम पहले अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा था, लेकिन अचानक उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। अब अनन्या का नाम वॉकर ब्लैंको से जुड़ रहा है, जिससे उनके फैंस में भी उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या वाकई में अनन्या और वॉकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।