8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्की कौशल और कटरीना कैफ का रिलेशनशिप हुआ कंफर्म! एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने लगाई मुहर

एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बताया है कि दोनों एक साथ हैं।

2 min read
Google source verification
katrina_kaif_1.jpg

Katrina Kaif Vicky Kaushal Relationship

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। फिल्मों के अलावा, कटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। काफी वक्त से ये खबरें आ रही हैं कि कटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल को डेट कर रही हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ में देखा जाता है। इतना ही नहीं, कई बार पैपराजी ने विक्की कौशल को कटरीना के घर जाते हुए भी स्पॉट किया। हालांकि, दोनों ने कभी अपने इस रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं की। लेकिन अब दोनों के रिश्ते पर मुहर लग चुकी है।

ये भी पढ़ें: काम न होने के कारण पूरा टैक्स नहीं चुका पाई हैं कंगना रनौत

दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिश्ते पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया है कि दोनों साथ हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, Zoomtv के एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन से एक सवाल किया गया था। जिसके जवाब में उन्होंने इस खबर को पुख्ता किया। उनसे पूछा गया था कि इंडस्ट्री की ऐसी कौन सी अफवाह है, जो उन्हें लगता है सही है या फिर पीआर मूव। इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'विकी और कटरीना साथ हैं और यह सच है।' इसके साथ उन्होंने कहा, 'क्या यह बताकर मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं?'

वहीं, हाल ही में विक्की कौशल को कटरीना कैफ के घर पर देखा गया। सोमवार को दोपहर के वक्त विक्की कटरीना से मिलने पहुंचे थे। पैपराजी ने विक्की कौशल को कटरीना कैफ के घर से निकलते हुए अपने कैमरों में कैद किया था। बीते साल भी लॉकडाउन में भी विक्की कौशल को कटरीना के घर के बाहर स्पॉट किया गया था।

ये भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने अपने ही पिता पर लगाया था 12 करोड़ का हर्जाना

बता दें कि कटरीना और विक्की के अफेयर के चर्चे उस वक्त से शुरू जब दोनों को बॉलीवुड की होली पार्टी में स्पॉट किया गया था। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। उनके इस वीडियो के बैकग्राउंड में विक्की और कटरीना को साथ में देखा गया। बस, वहीं से दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी। उसके बाद कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया। इसके अलावा, साल 2018 में करण जौहर के चैट शो में करण जौहर ने कटरीना कैफ से पूछा था कि उनके साथ कौन सा एक्टर अच्छा दिखेगा। इस पर कटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था।