
hate story 4 song out aashiq banaya
साल की मोस्ट अवेटेड बोल्ड फिल्मों में शुमार हेट स्टोरी 4 का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म के टे्रलर से लेकर गाने को काफी पंसद किया जा रहा है। हाल में फिल्म से जुड़ा एक गाना रिलीज हुआ है जिसमें उर्वशी रौतेला का आइटम सांग है।गाने के बोल है - आशिक बनाया। ये गाना हिमेश रेशिमियां के पुराने गाने आशिक बनाया आपने की ही रीकि्रएट वर्जन है। हिमेश रेशमिया का ये सॉन्ग 2005 में रिलीज हुआ था।
फिल्म के इस गाने को हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कर ने मिलकर गाया है।गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है और गाने के बोल मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं। फिल्म को विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है और यह 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है। अब तक इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके है। तीनों ही फिल्में हिट साबित हुई है। जिसके बाद से बड़ी बेसब्री से दर्शक इस कड़ी के चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
गाने से जुड़ी एक बातचीत के दौरान जब कंपोजर तनिष्क से पूछा गया कि ये नया वर्जन पुराने से अलग कैसे हो तो उनका जवाब था कि- ओरिजनल बेस्ट लव सॉन्ग है और मुझे खुशी है कि मुझे इसे दोबारा बनाने का मौका मिला। हिमेश सर की आवाज को पहले जैसे ही रखा गया है।
Published on:
31 Jan 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
