
संजय लीला भंसाली फिल्म ‘देवदास’ (Sanjay Leela Bhansali Film Devdas)
Shahrukh Khan In Film Devdas: संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘देवदास’ साल 2002 में रिलीज हुई थी। 22 साल बाद संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के बारे में बात की है। इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने चौंकाने वाली बातें शेयर की हैं। इन बातों से 22 सालों तक फिल्म ‘देवदास’ को देखने और पसंद करने वाले लोग अनजान थे। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘देवदास’ में कास्ट की बेहतरीन परफॉर्मेंस और आज के एक्टर्स के लिए चैलेंज बनती एक्टिंग तकनीक पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि डायरेक्टर ने क्या बोला है।
संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘देवदास’ के बारे में बात करते हुए कहा, “जिस सुर और नोट में ‘देवदास’ परफॉर्म किया जा रहा था, वह उच्च स्वर और ऑपरेटिव था। इसे परफॉर्म करना कठिन था। उन दिनों, निर्देशक और एक्टर्स से वैसा ही बनने की मांग की जाती थी। आज, वे एक्टर्स से कम अभिनय करने और सूक्ष्म एक्टिंग करने के लिए कहते हैं, जो अच्छा भी है। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और किरण खेर ने देवदास में जो किया, वह नोट्स और सुर हैं। उन नोट्स और सुरों को आज के एक्टर्स नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे थोड़े अवास्तविक हैं और अभिनय तकनीकों की गहरी समझ की मांग करते हैं, जिसे शाहरुख ने प्रतिभा के साथ बखूबी संभाला था।"
फिल्म ‘देवदास’ शरतचंद्र चट्टोपध्याय की 1917 में इसी नाम से लिखी गई नॉवल पर बेस्ड है। संजय लीला भंसाली की बात करें तो वह इन दिनों अपनी पहले वेब सीरीज हीरामंडी के लिए चर्चा में हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
Updated on:
21 May 2024 01:34 pm
Published on:
21 May 2024 08:47 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
