
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से बाॅलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे चुके हैं। शाहरुख खान को बाॅलीवुड का किंग कहा जाता हैं। वह आज के दिन बाॅलीवुड में राज करते हैं। उन्हे चाहने वाले र्सिफ इंडिया के ही लोग नहीं हैं। उनके फैंस विदेश के हर एक देश में मिल जाएंगे। उनकी फैंन फोलोइंग जबरदस्त हैं। लेकिन खास बात तो यह है कि उन्हें हिंदी सिनेमा में कदम रखने का मौका एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ के जरिए दिया था। जब हेमा मालिनी और शाहरुख खान की मुलाकात हुई थी तो ड्रीम गर्ल को किंग खान की दो बातों से सख्त चिढ़ हो गई थी।
हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को सबसे पहले बार सीरियल ‘फौजी’ में देखा था। इस शो में देखने के बाद ही किंग खान हेमा मालिनी को पंसद आ गए। उन्होंने फिल्म ‘दिल आशना है’ में शाहरुख खान को कास्ट करने का फैसला किया। हालांकि जब एक्ट्रेस की भतीजी ने शाहरुख खान को कॉल किया तो वह समझ बैठे कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। शाहरुख खान ने बिलकुल भी इस बात का भरोसा नहीं किया कि उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया जाएंगा।
शाहरुख खान को काफी देर बात करने के बाद यह पता लगा कि वह हेमा मालिनी ही हैं। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। हेमा ने कहा था कि “जब वह फिल्म के ऑडिशन के लिए आए तो वह बहुत ही घबराहट के साथ सभी सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके ऑडिशन का पहला रिजल्ट भी अच्छा नहीं था। इसका कारण उनके बाल थे, जो उनके चेहरे को कवर कर रहे थे, जिससे मैं उनका एक्सप्रेशंस नहीं देख पा रही थी।”
हेमा मालिनी को शाहरुख इतने पंसद आ गए थे कि वह शाहरुख खान का दोबारा टेस्ट लेने के लिए उन्हें बुलाया था। लेकिन इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान की रंग बिरंगी जैकेट की जगह उन्हें प्लेन शर्ट पहनाई और और उनके बाल भी बनाए। हालांकि वह 100 प्रतिशत आश्वस्त होना चाहती थीं। इसके अलावा शाहरुख खान का बोलने का अंदाज बुलकुल पंसद नहीं था हेमा को हेमा काफी लंबे समय तक परेशान थी।
हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को धर्मेंद्र से भी मिलवाया था। ”धर्मेंद्र ने शाहरुख से मिलते ही कह दिया था कि तुम एक अच्छे एक्टर बन सकते हो, लेकिन तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे।” हालांकि शाहरुख खान का बाल हेमा मालिनी ने शूट पर खुद बनाए थे। एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने इस बात का खुलासा किया था कि शाहरुख आज भी मुझसे उसी तरह मिलते हैं। जैसे पहले किया करते थे। उनकी वह शादगी मुझे बहुत पंसद हैं।
Updated on:
25 Jan 2022 02:25 pm
Published on:
25 Jan 2022 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
