10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धर्मेंद्र को टॉर्चर कैसे कर सकती हूं?’ हेमा का पुराना इंटरव्यू आया सामने, रिश्ते को लेकर बोली सच्चाई

हेमा मालिनी ( hema malini ) के इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते पर खुलकर बात थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 15, 2023

dharmendra-first-wife-prakash-kaur-talk-about-hema-malini-and-she-disapproved-dharmendra-relationship-85329522.jpg

Dharmendra And Hema Malini Intresting Story: सिनेमाजगत के मशहूर स्टार धर्मेंद्र ( dharmendra ) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ( hema malini ) की जोड़ी बेमिसाल रही है। हेमा के प्यार में पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने अपना धर्म तक बदल डाला था। दोनों की शादी 2 मई, 1980 में हुई थीं, इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा और अहाना है। लेकिन धर्मेंद्र ने पहली पत्नी से कभी तलाक नहीं लिया। यही कारण है कि वह ज्यादातर समय वह अपने पहले परिवार के साथ बिताते थे और हेमा अपनी बेटियों के साथ अलग रहती थीं। लेकिन इस बात को लेकर हेमा ने धर्मेंद्र से कभी शिकायत नहीं की। इस बात का जिक्र खुद हेमा ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था। उस इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते पर खुलकर बात थी।

प्यार में सिर्फ दिया जाता है

सिमी ग्रेवाल ने इस एपिसोड में उनसे सवाल किया कि आपने कभी कोशिश नहीं कि धर्मेंद्र अपने परिवार से ज्यादा समय आपके साथ बिताएं और आपके ऊपर ज्यादा ध्यान दें? इसपर हेमा ने बताया, 'नहीं, बिल्कुल भी नहीं। प्यार में आप सिर्फ देते हो। आप चीजों की डिमांड नहीं करते। अगर आप इंसान से बहुत प्यार करते हो और उस इंसान से भी आपको बेशुमार प्यार मिलता है, तो आप उस इंसान को इन छोटी-छोटी चीजों के लिए टॉर्चर कैसे कर सकते हो?'

यह भी पढ़ें:

काला चश्मा पहन कृति ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, तस्वीरें हुई वायरल

प्यार में इज्जत बहुत जरूरी है

हेमा ने आगे कहा,'इसलिए मैंने उन्हें कभी परेशान नहीं किया, कभी उन्हें टॉर्चर नहीं किया। मैं चाहती हूं ये प्यार हमेशा बना रहे। इसलिए आज भी प्यार जिंदा है, हम आज भी एक-दूसरे को प्यार करते हैं। हमारे बीच कुछ नहीं आ सकता। मैं उनकी परेशानी समझती हूं और उसी हिसाब से उनके साथ रहने की कोशिश करती हूं। जिसके लिए वह मुझे और भी ज्यादा प्यार करते हैं। आपको प्यार में इज्जत करनी चाहिए।'

धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने हेमा को लेकर की बात

एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश ने भी हेमा मालिनी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र उनका और उनके बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं। वह समझ सकती हैं कि हेमा के लिए ऐसे रहना काफी मुश्किल है। क्योंकि लोग और उनका परिवार इस रिश्ते को लेकर कई बातें करता होगा। वह हेमा की भावनाएं समझती हैं, अगर कोई और महिला होती तो वह इतना न समझती।