जानिए हेमा मालिनी ने क्यों कहा- अब कोई मुझे ‘ड्रीम गर्ल’ कहता है तो शर्म आती है
नई दिल्लीPublished: Oct 21, 2021 01:03:39 pm
फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद हेमा मालिनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बड़ा मुकाम हासिल किया। इस फिल्म में उनके साथ राज कपूर लीड रोल में थे।


hema malini
नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी को लोग 'ड्रीम गर्ल' के नाम से भी बुलाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्तूबर 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था। फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बड़ा मुकाम हासिल किया। इस फिल्म में उनके साथ राज कपूर लीड रोल में थे। इसी फिल्म के बाद हेमा मालिनी का नाम 'ड्रीम गर्ल' पड़ गया था। हालांकि, कुछ वक्त पहले हेमा ने कहा था कि अब उन्हें कोई ड्रीम गर्ल बुलाता है तो उन्हें शर्म आती है।