
इन दिनों फिल्म 'हेरा फेरी 3' ( hera pheri 3 ) को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने इस फिल्म में काम करने से लेकर इनकार कर दिया है। इसपर एक्टर सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty ) का रिएक्शन भी सामने आया है। दरअसल हाल में सुनील 'धारावी बैंक' ( dharavi bank ) का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया संग बातचीत में एक्टर ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर भी बात की।
सुनील ने बताया,'सब कुछ ट्रैक पर था, लेकिन मुझे नहीं पता कि अचानक क्या हुआ कि अक्षय अब इसका हिस्सा नहीं है। एक बार 'धारावी बैंक' का प्रमोशन पूरा हो जाने के बाद मैं फिरोज के साथ बैठूंगा और समझूंगा कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ। अक्षय, परेश और मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी और अब इस ट्विस्ट ने मुझे चौंका दिया है।'
अभिनेता को उम्मीद है कि चीजें अभी भी ठीक हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा,''हेरा फेरी 3' अक्षय के बिना पहले जैसी नहीं हो सकती। राजू,बाबू भैया और श्याम बहुत पॅापुलर किरदार हैं जिनका सफर एक साथ रहा है। जब आप इस फिल्म का जिक्र करते हैं तो एक्साइटमेंट साफ होती है। मैं देखना चाहता हूं कि क्या चीजें अभी भी ठीक हो सकती हैं।'
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि वह अब 'हेरा फेरी 3' ( hera pheri 3 ) का हिस्सा नहीं रहेंगे। एक्टर ने तब बताया था,'हेरा फेरी मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है। लोगों की और मेरी उससे बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है। मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों से वो फिल्म बनी नहीं। जैसा की मैंने कहा कि विघटित चीजें हैं। और हमें दूसरे तरीके से सोचने की जरूरत है।' एक्टर ने आगे कहा था, 'यह हेरा फेरी 3 मुझे ऑफर हुई थी। लेकिन स्क्रीन प्ले और स्क्रिप्ट से मैं संतुष्ट नहीं था। न ही खुश था। इसलिए मैंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया।'
Published on:
16 Nov 2022 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
