अक्षय कुमार के लिए गुजरा साल बहुत शानदार रहा। सौ करोड़ क्लब में उनकी तीन फिल्में शामिल हुईं। अब सबकी नजरें अखय की नए साल में आने वाली फिल्मों पर हैं। हम आपको बता दें कि इस साल अक्षय की सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म है 'जॉली एलएलबी 2'। इसमें फिल्म में वो एक वकील भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और एक होली गीत के बाद फिल्म का दूसरा गाना बावरामन हाल ही रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया गीत बेहद रोमांटिक है। जी हां, बावरा मन अक्षय और हुमा के रोमांटिक रिश्ते की झलक दिखता है। बावरा मन बेहद खूबसूरत और इमोशनल गाना है। गाने में अक्षय और हुमा की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी।