
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज़ की मौत की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी में एक और नाम जुड़ गया है वो है बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट का। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। महेश भट्ट के हेटर्स इसे एक पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। क्योंकि जल्द ही महेश पर्दे पर अपनी मूवी सड़क का सीक्वल लाने वाले हैं।
महेश भट्ट की मौत की खबर सामने आने पर उनकी बड़ी बेटी बेटी पूजा भट्ट ने इसका खंडन किया है। उन्होंने इसे महज एक अफवाह बताई। साथ ही ट्वीट कर फैंस को उनकी सलामती की खबर दी। उन्होंने लिखा कि महेश भट्ट बिल्कुल ठीक हैं और मजे से अपनी जिंदगी जी रहे हैं।
महेश भट्ट 20 साल बाद अपनी फिल्म सड़क का सीक्वल डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को २०२० में रिलीज करने की बात सामने आ रही है।इस फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और महेश भट्ट पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। सड़क-2 नाम की इस फिल्म से पूजा लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह फिल्म संजय दत्त के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म के पहले पार्ट में भी संजय-पूजा ही लीड स्टार्स थे. उस फिल्म में आलिया नहीं थीं लेकिन इस बार आलिया भी इस फिल्म में काम करती नजर आएंगी।
बता दें कि आलिया अपने पिता के निर्देशन में काम करने से डर रही हैं। आलिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'पापा हमेशा मेरा काम देखते हैं । उनके पास एक्स-रे विजन जैसी नजरें हैं। मैंने हमेशा अपने इर्द-गिर्द एक दीवार बना कर रखी है और लोगों को उसे क्रॉस नहीं करने देती हूं। मेरे पिता उस दीवार को तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए मैं थोड़ी डरी हुई हूं लेकिन मुझे लगता है कि इसमें मजा आएगा।
Published on:
08 Sept 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
