
Rinzing denzongpa
मशहूर अभिनेता डैनी डेनजोंगपा के बेटे रिनजिंग डेनजोंगपा जल्द ही 'स्क्वॉड' नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। ये एक्शन जोनर की फिल्म है और इसमें हाई लेवल के स्टंट देखने को मिलेंगे। फिल्म के हाई ऑक्टेन सीन्स का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके क्लाइमैक्स सीन को 400 स्टंट मास्टर्स के साथ शूट किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन नीलेश सहाय कर रहे हैं, जो अभिनेता जॉन अब्राहम के अच्छे दोस्त हैं। जॉन ने फिल्म के सीन देखने के बाद कहा कि ये रोमांचित कर देने वाले दृश्य हैं जो बड़े पैमाने पर शूट किए गए हैं।
एक्टर-एक्ट्रेस ने खुद किए स्टंट्स
चर्चा है कि फिल्म में एक हेलिकॉप्टर चेज सीक्वंस दिखाया जाएगा। इसे सिर्फ 4 दिनों में 3 हेलिकॉप्टर्स के साथ फिल्माया गया है। फिल्म की लीड स्टारकास्ट रिनजिंग और एक्ट्रेस मालविका ने अपने स्टंट्स खुद ही किए हैं। बता दें कि मालविका एक चॉपर की को-पायलट भी रह चुकी हैं। फिल्म के स्टंट को-ऑर्डिनेटर केयर बेक ने बताया,'यह एक बड़ा सीक्वंस था जो कि बेहद मुश्किल था क्योंकि मौसम अच्छा नहीं था। फिर भी 8 रोलिंग कैमरों के साथ डायरेक्टर नीलेश ने अपना धैर्य बनाए रखा और उनमें इंटरनेशनल एक्शन फिल्म डायरेक्टर की झलक दिख रही थी। वह खुद एक हेलिकॉप्टर में कैमरा ऑपरेट कर रहे थे।
वहीं रिनजिंग ने इस बारे में कहा कि यह बेहद कठिन था क्योंकी हेलिकॉप्टर के उड़ने के वक्त ही ऐक्ट भी करना था। मालविका ने बताया—मुझे एक महीने तक फ्लाइट के लेसन लेने थे। यह मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस था।' बता दें फिल्म 'स्वॉक्ड' इसी साल मई—जून में रिलीज हो सकती है।
Published on:
24 Jan 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
