
Highest 2nd sunday collections: शाहरुख खान के लीड रोल वाली 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। हालांकि सेकेंड संडे पर वो गदर 2 से पिछड़ गई। आइए दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में छठें नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' है। पठान ने दूसरे रविवार को 27 करोड़ का कलेक्शन किया था।

रणबीर कपूर की संजू ने अपने दूसरे रविवार को 28 करोड़ कमाए थे। ये फिल्म इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है।

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल ने अपने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाने की लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर बाहुबली-2 है। इस फिल्म ने साढ़े 34 करोड़ रुपए कमाए थे।

जवान ने अपने दूसरे रविवार, 17 सितंबर को 36.52 करोड़ कमाते हुए हुए दूसरा नंबर हासिल कर लिया है। हालांकि शाहरुख की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी।

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड सनी देओल के लीड रोल वाली 'गदर 2' के नाम है। इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने सेकेंड संडे को तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38.9 करोड़ का कलेक्शन किया था।