6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेकेंड संडे पर तमाम कोशिशों के बावजूद ‘गदर 2’ से पिछड़ी ‘जवान’, ये हैं दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में

Highest 2nd sunday collections: 'जवान' ने अपने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की है।

2 min read
Google source verification
shahruk_sunnsd.jpg

Highest 2nd sunday collections: शाहरुख खान के लीड रोल वाली 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। हालांकि सेकेंड संडे पर वो गदर 2 से पिछड़ गई। आइए दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।

shahrukh_in_pathan_film.jpg

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में छठें नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' है। पठान ने दूसरे रविवार को 27 करोड़ का कलेक्शन किया था।

sanju_ranbir.jpg

रणबीर कपूर की संजू ने अपने दूसरे रविवार को 28 करोड़ कमाए थे। ये फिल्म इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है।

aamir_dangal.jpg

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल ने अपने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

bahubaliu_2.jpg

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाने की लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर बाहुबली-2 है। इस फिल्म ने साढ़े 34 करोड़ रुपए कमाए थे।

shahrukdjd.jpg

जवान ने अपने दूसरे रविवार, 17 सितंबर को 36.52 करोड़ कमाते हुए हुए दूसरा नंबर हासिल कर लिया है। हालांकि शाहरुख की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी।

sunnu_pajii.jpg

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड सनी देओल के लीड रोल वाली 'गदर 2' के नाम है। इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने सेकेंड संडे को तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38.9 करोड़ का कलेक्शन किया था।