
नई दिल्ली | नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमांश कोहली (Himansh Kohli) से जुड़ी बातों ने फिर से ज़ोर पकड़ना शुरु कर दिया है। हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा ने कई बार अपना दर्द बयां किया था। यहां तक कि अपने शो को जज करते वक्त भी वो काफी इमोश्नल नज़र आई थीं लेकिन इन सबके बावजूद हिमांश की तरफ से कोई बयान कभी नहीं आया। लंबे समय बाद हिमांश ने ब्रेकअप को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि उन्हें विलेन बनाया गया है। जबकि नेहा ने अपनी मर्जी से ब्रेकअप किया था। हिमांश के इस तरह के शब्दों के बाद नेहा काफी भड़क गई और उन्होंने भी एक पोस्ट किया और कहा कि हिमांश उनसे दूर रहे वरना वो पूरे परिवार की पोल खोल देंगी। इसके बाद हिमांश ने एक बार फिर इसपर जवाब दिया है।
हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने एक पोस्ट करते हुए लिखा- केवल एक चीज जो आपको खुश कर सकती है और वो ये है जैसे आप हो वैसे खुश रहो। ना कि ये सोचकर कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे। हिमांश ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन लगता है कि उन्होंने नेहा कि तरफ इशारा करते हुए ऐसा कहा है। नेहा और हिमांश की वॉर लगातार चल रही है। अब देखना ये होगा कि नेहा इसपर क्या जवाब देती हैं।
बता दें कि नेहा (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि अगर मैंने अपना मुंह खोलना शुरू किया तो मैं तुम्हारी मां, पिता और बहन की करतूत भी सामने रख दूंगी। उन्होंने मेरे साथ क्या किया था, मुझे क्या कहा था सब बता दूंगी। मेरा नाम का इस्तेमाल करना बंद करो और मुझसे दूर रहो। नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के प्यार की शुरूआत फिल्म रांची डायरीज के एक गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने लगभग एक साल तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया।
Published on:
21 Feb 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
