scriptHimesh Reshammiya is going to bring a big project with 300 songs | 300 गानों के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले है Himesh Reshammiya, लॉकडाउन में किया इसे तैयार | Patrika News

300 गानों के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले है Himesh Reshammiya, लॉकडाउन में किया इसे तैयार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 14, 2020 09:35:01 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

  • लॉकडाउन के दौरान एक मेगा प्रोजेक्ट (mega project)के लिए हिमेश(Himesh Reshammiya ) ने लगभग 700 सॉन्ग्स कंपोज किए हैं,
  • 300 नए गाने लॉकडाउन के दौरान ही तैयार किए हैं।

Himesh Reshammiya
Himesh Reshammiya

नई दिल्ली। संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) लॉकडउन के दौरान कुछ ऐसा करते रहे जो आप सबके सामने आने वाला है, जी हां कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)ने बीते दिनों संगीत निर्देशक राजेश रोशन के एमएक्स प्लेयर टाइम्स ऑफ म्यूजिक के साथ काम करने को तैयार हुए है, संगीत की दो दिग्गज हस्तियों के मिलने से एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है जो अप काफी चर्चा में हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.