27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल हुआ Hina Khan का इमोशनल पोस्ट, छलका 6 साल पुराना दर्द

Hina Khan की एक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इस नोट में उन्होंने अपने छह साल पुराने दर्द का जिक्र किया है, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 20, 2020

Hina Khan

Hina Khan

'बिग बॉस 11' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों एकता कपूर के पॉपुलर सुपरनेचुरल टीवी शो 'नागिन 5' को लेकर चर्चाओं में हैं। हिना ने वर्ष 2009 में शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से डेब्यू किया था। इस शो से वह घर-घर में संस्कारी बहू के रूप में पहचान बनाने में कामयाब हुई थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही उनकी एक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इस नोट में उन्होंने अपने छह साल पुराने दर्द का जिक्र किया है, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नोट में हिना ने लिखा, 'कर्म लौटकर जरूर आते हैं और लोगों को तब अपनी गलतियों का एहसास होता है। 6 साल पहले। इस वाक्य ने मुझे किसी की याद दिला दी है, जिसने सालों तक मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया था। मैं हमेशा इस ख्याल में खोई रहती थी कि क्या मैं इतनी बुरी हूं। इस बात को सोचकर मैं टूट भी जाया करती थी।'

उनका कहना है कि जब आप चीजों को बार-बार सही करने का प्रयास करते हुए हैं और सामने वाला समझने को तैयार नहीं होता तो दिल को गहरी चोट पहुंचती है। मुझे एक डायलॉग आज भी याद आता है कि कुछ घाव ऐसे होते है कि कभी नहीं भरते और वे सदा हरे रहते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि वे लगातार बिना किसी कारण बुरा करते जाएंगे। उन्हें अपनी इन हरकतों पर कोई पछतावा भी नहीं होता है। इस पोस्ट में हिना ने बताया कि कर्म एक बहुत खराब चीज है। अरे नहीं, कर्म एक उत्तम दर्जे का बुद्धिमान शख्स है जो शांति से आपको बैठाएगा और एक चाय पिलाएगा, जिसका आपको बाद में अहसास होगा वो चाय इसी जहर से भरी हुई थी, जिसे आप सालों से दूसरों को परोसते रहे हैं।