
Saba Qamar
नई दिल्ली | फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने रिसेन्टली अपनी शादी तोड़ दी है। सबा बेहतरीन दिवंगत एक्टर इरफान के साथ हिंदी मीडियम में नजर आई थीं। उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिली थी। अब एक्ट्रेस अपनी सगाई टूटने को लेकर सुर्खियों में हैं। सबा ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। सबा के मंगेतर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप भी लग चुके हैं।
कड़वी सच्चाई का सबा ने किया जिक्र
सबा कमर ने ये भी खुलासा किया है कि वो अपने मंगेतर से आज तक मिली नहीं हैं। सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- सभी को हैलो, मुझे बहुत जरूरी ऐलान करना है, कुछ पर्सनल कारणों की वजह से मैंने फैसला किया है कि मैं अजीम खान से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। अब हम शादी नहीं कर रहे हैं। उम्मीद है कि आप लोग हमेशा की तरह आप मुझे सपोर्ट करेंगे और कड़वी सच्चाई सामने आने में इतनी देर नहीं हुई है। एक और जरूर बात कि मैं अजीम खान से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिली हूं। हम सिर्फ फोन पर कनेक्ट थे।
अजीम ने मेरी गलती है लिखकर कसा तंज
सबा ने आगे लिखा- मेरे लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि ये भी गुजर जाएगा। इंशाह अल्लाह। आप सभी को ढेर सारा प्यार। सबा के पोस्ट के बाद उनके मंगेतर अजीम खान ने भी उसी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- उन्होंने मेरे तरफ की स्टोरी नहीं लिखी और हां ये मेरी गलती है।
यौन शोषण के लग चुके हैं आरोप
बता दें कि अजीम खान पर कुछ वक्त पहले एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। हालांकि उस दौरान सबा ने अपने मंगेतर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि उन्हें उसपर पूरा भरोसा है। अजीम ने भी अपनी सफाई में एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने वीडियो के जरिए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था। लेकिन इस तरह सबा का अचानक सगाई तोड़ने का फैसला कई सवाल खड़े कर रहा है। कहीं दोनों की सगाई टूटने का कारण अजीम पर लगे यौन शोषण के आरोप तो नहीं हैं। खैर अभी तक सबा और अजीम के रिश्ते के खत्म होने की असल वजह सामने नहीं आई है।
Published on:
03 Apr 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
