24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख, सलमान से लेकर आलिया तक, आपके फेवरेट स्टार्स ऐसे सेलिब्रेट करते हैं होली

हम बताएंगे कि आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स किस तरह से होली सेलिब्रेट करते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 01, 2018

Shahrukh and Salman holi

Shahrukh and Salman holi

रंगों का त्योहार होली सभी धूम धाम से मनाते हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी होली का ब्रेसब्री से इंतजार करते हैं। वे रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि पर्दे पर भी होली खेलते नजर आते हैं। ऐसे में आप यह जानने के लिए जरूर उत्सुक होंगे कि क्या वे जिस तरह से पर्दे पर होली खेलते नजर आते हैं, क्या रियल लाइफ में भी वैसे ही होली खेलते हैं। आज हम बताएंगे कि आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स किस तरह से होली सेलिब्रेट करते हैं। साथ ही उनकी होली से जुड़ी कुछ यादें भी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

1. शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान को आपने फिल्मों में तो होली खेलते देखा होगा लेकिन वे रियल लाइफ में भी होली को उतना ही एन्जॉय करते हैं। शाहरुख का कहना है कि उनके लिए होली का त्योहार उतना ही खास है, जितनी ईद। शाहरुख का कहना है कि होली उनकी पत्नी गौरी का फेवरेट त्योहार है। शाहरुख दिल्ली से हैं और उनका कहना है कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने भांग से लेकर ऑयल पेंट और मिट्टी तक हर प्रकार की होली खेली है। उनका कहना है कि फिल्मों में आने के बाद शराफत की होली खेलना शुरू किया है। हर साल किसी न किसी के घर होली की पार्टी होती है वे परिवार सहित वहां जाते हैं।

2. सलमान खान
दबंग स्टार सलमान खान को भी होली खेलना बहुत पसंद है। उनका कहना है कि वे ज्यादातर अपने परिवार के साथ होली खेलना पसंद करते हैं, अगर वे अपनी किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त ना हो तो। बता दें कि सलमान की पार्टी में अक्सर उनके परिवार वाले और बहुत करीबी लोग ही शामिल होते हैं।

3. अमिताभ बच्चन , अभिषेक और ऐश्वर्या
आर.के स्टूडियो की होली के बाद बॉलीवुड में अगर किसी की होली सबसे ज्यादा फेमस है तो वह हैं अमिताभ बच्चन। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के घर पर लगभग हर साल होली की पार्टी का आयोजन होता है। इनकी होली पार्टी में बालीवुड के बड़े-बड़े सितारे होली खेलने आते हैं। अभिषेक बच्चन तो अपने घर में ही होली की पार्टी देखते आए हैं। अभिषेक का कहना है कि जब वे फिल्मों में नहीं आए थे तो होली में बहुत मस्ती करते थे। उनका कहना है कि उनके पिता द्वारा रखी गई होली सबसे यादगार होली है। अब वे अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या के साथ होली खेलते हैं और उनको भी अभिषेक के साथ होली खेलने में मजा आता है।

4. आमिर खान
आमिर खान के लिए होली सबसे खास दिन है क्योंकी उनका जन्म होली के दिन ही हुआ था। आमिर को भी होली खेलना बहुत पसंद है। अपनी यादगार होली के बारे में उनका कहना है कि वैसे तो वे अपनी पत्नी किरण और बेटे आजाद के साथ होली खेलते हैं लेकिन एक बार उन्होंने अपनी फिल्म 'लगान' के सेट पर अपने क्रू मेंबर्स के साथ जमकर होली खेली थी।

5. सुनील शेट्टी
सुनील का कहना है कि फिल्मों में आने से पहले वे बहुत खुराफाती और शैतान टाइप के थे। एक बार होली पर उन्होंने अपने चाचा के साथ मिलकर रंग में बाल साफ करने वाली क्रीम मिला दी थी, जिससे बहुत से लोगों के बाल साफ हो गए थे। फिल्मों में आने के बाद वे शराफत से होली मनाते हैं लेकिन आज भी जब उनको वह घटना याद आती है तो वे अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

6. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का कहना है कि उनको होली खेलने के साथ उस दिन बनने वाले पकवान भी बहुत पसंद है, खासतौर पर मिनी समोसे। साथ ही आलिया को होली की मिठाई भी पसंद है। आलिया होली के दिन पानी बर्बाद करने में यकीन नहीं करती। वह सिर्फ गुलाल से होली खेलना पंसद करती हैं।